A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेकटनीमध्यप्रदेश

दो वाहनों में क्रूरतापूर्वक ले जाया जा रहा था गोवंश, पुलिस ने की कार्रवाई

रीठी थाना अंतर्गत ग्राम पौंड़ी के पास का मामला, जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचे बजरंग दल के कार्यकर्ता

कटनी, रीठी।। GANESH UPADHYAY VANDE BHARAT LIVE TV NEWS KATNI MP

पिकअप व छोटा हाथी वाहन में मवेशियों के गले में रस्सी बांधकर ठूंस ठूंसकर क्रूरता पूर्वक परिवहन करना वाहन चालकों को भारी पड़ गया। मुखबिरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहनों को जब्त कर मवेशियों को गौशाला में रखा है। वहीं दोषियों पर पशु क्रूरता निवारण अधिनियम एवं मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 66/192(ए), 146/196, 81/177 का अपराध दर्ज किया गया है।

हासिल जानकारी के मुताबिक रीठी थाना पुलिस को मुखबिरों से सूचना मिली कि एक बोलेरो पिकअप नंबर एमपी 21 जी 3102 व एक मैजिक छोटा हाथी क्रमांक एमपी 20 एलबी 3521 जो रीठी थाना अंतर्गत ग्राम पोंड़ी से आ रहा है। जिसमें बैलों को क्रूरता पूर्वक भरकर परिवहन कर ग्राम पौंड़ी से कटनी की तरफ ले जाया जा रहा है। इसकी सूचना रीठी के बजरंग दल कार्यकर्ताओं को भी लगी। मौके पर पहुंचे बजरंग दल के कार्यकर्ता संस्कार मांझी और नंदकिशोर पटेल ने देखा कि ग्राम पौंड़ी गांव के बाहर गोरइया बाबा के समीप दो वाहन पिकअप और छोटा हाथी आ रहे थे। पुलिस और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जब इन्हें रोक कर देखा तो दोनों वाहनों के पीछे के हिस्से में चार-चार नग बैल ठूंस ठूंसकर क्रूरता पूर्वक भरे हुए थे। बताया गया कि जब बोलेरो पिकअप वाहन को रोका गया तो उसका चालक ड्राइवर तरफ का दरवाजा खोलकर अंधेरे की तरफ भाग खड़ा हुआ। जबकि ड्राइवर सीट के बगल में दो लोग बैठे मिले। ड्राइवर सीट के बगल मिले दो लोगों ने पूछताछ पर अपना नाम सुखनंदी साहू पिता पचकौड़ी साहू तथा दूसरे का नाम अनुज पिता रामचरण कुशवाहा दोनों निवासी देवरी पाठक थाना उमरिया पान का बताया वहीं मौके से भागने वाले चालक का नाम कैलाश ग्राम बांधा इमलाज का बताया गया है। वहीं छोटा हाथी वाहन का चालक उम्मेद कुशवाहा पिता श्रीचंद कुशवाहा निवासी रैपुरा चौकी बिलहरी थाना कुठला का होना बताया गया है। बताया गया कि जब दोनों वाहनों में क्रूरता पूर्वक भरे चार-चार नग बैलों के संबंध में दस्तावेज मांगे गए तो वाहन चालक -स्वामी के पास मौके पर कोई भी दस्तावेज नहीं मिले। पुलिस ने पशु क्रूरता निवारण अधिनियम एवं मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए दोनों वाहनों को जप्त कर 8 नग बैलों को स्थानीय गौ शाला में रखा है।

Related Articles

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!