A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेश
जयमाल से पहले दुल्हन का किया अपहरण
जयमाल से पहले दुल्हन का किया अपहरण


रूस्तमपुर वार्ड नम्बर 17 में सिमरन राय की शादी अमित राय गाजीपुर निवासी के बहुरा गांव में तय हुई थी। द्वार पूजा के समय जब घराती,बराती एवम मोहहल्ले के लोग सम्मिलित हुए उसी समय दुल्हन घर से बाहर खेत मे शौच के लिए गयी उसी दौरान दो अज्ञात व्यक्ति खेत से जबरन उठाकर दुल्हन का अपहरण कर लिए।जब अपहरण कर रहे थे तो एक लड़के ने देखा एवम आवाज लगाया उस समय बाजा,पड़ाका,एवम डी जे साउंड की ध्वनि काफी तेज थी जिस कारण और किसी को सुनाई नही दिया लोगों को मौक़े पर पहुँचने पर देर हो गयी तब तक अपहरण करने वाले फ़रार हो गए थे लड़के ने एक व्यक्ति को पहचाना जिसका नाम मंथन यादव पुत्र रमेश यादव ग्राम निवासी राम चंदीपुर थाना चौबेपुर के अंतर्गत आता है बताया एवम दूसरे का पहचान नही कर पाया। पता करने पर दुल्हन की माता को फोन पर चार दिन पहले धमकी दिया था कि तुम्हारी पुत्री सिमरन राय को उठा ले जाऊँगा।दुल्हन के पिता द्वारा थाने पर अपहरण कर्ताओं पर किया गया एफ आई आर।