A2Z सभी खबर सभी जिले की

हाई टेंशन लाइन के करंट लगने से अतिथि शिक्षक का निधन

  • लोकेशन जिला राजगढ़ ब्यावरा मध्य प्रदेश सारंगपुर भ्याना
  • इंडिया न्यूज दर्पण से संवाददाता फूलचंद अहिरवार
  • *हाई टेंसन लाइन के करंट लगने से अतिथि शिक्षक का निथन*

बीते दिनों रोसला जागीर निवासी अतिथि शिक्षक कमलेश विश्वकर्मा की हाईटेंशन लाइट से करंट लगने से आकस्मिक मृत्य हो गई थी।जिसके चलते जिले के अतिथि शिक्षकों ने सहयोग के रूप में राशि एकत्रित कर करीब 30,000 हजार रुपये परिवार को सौपा।परिवार ने उनकी बालिका के नाम सुकन्या समृद्धि योजना में जमा किये।बता दे की कमलेश परिवार में एकलौते कमाने वाला था।सरकार से भी अतिथि शिक्षक संगठन आर्थिक सहयोग की मांग की।उनकी मृत्यु से सभी स्तब्ध है।सहयोग राशि सोपने वालो में सारंगपुर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ सुरेश वीरमाल,प्रदेश अतिथि शिक्षक प्रतिनिधि रामचन्द्र नागर,प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येन्द्र नागर,जिलाध्यक्ष जगदीश दाँगी,ब्लाक अध्यक्ष सौरभ शर्मा,महेश राजपूत नागेश चौहान,दिलीप राजपूत, सहित अतिथि शिक्षक उपस्थित रहे।

Warning
Warning
Warning
Warning

Warning.

Back to top button
error: Content is protected !!