
अंबेडकरनगर
जिले के आठ केंद्रों पर रविवार को नीट परीक्षा हुई, इसमें 93 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। कुल 4151 अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होना था, इसमें 4058 ने परीक्षा दी। परीक्षा को सकुशल व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे।
सीसीटीवी कैमरे की निगाह के बीच रविवार को एके पब्लिक स्कूल, तक्षशिला एकेडमी, डिल्फिन पब्लिक स्कूल, संतकबीर इंटर कॉलेज, न्यू लाइट नर्सरी स्कूल, ग्लोबल विजडम ऑफ एजुकेशन, जवाहर नवोदय विद्यालय व रेडिएंट सेंट्रल चिल्ड्रेन एकेडमी में दोपहर बाद दो बजे से पांच बजकर 20 मिनट तक नीट परीक्षा हुई। इसमें कुल 4151 अभ्यर्थियों को भागीदारी करनी थी, 93 अनुपस्थित रहे। ऐसे में 4058 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए।
इस बीच अकबरपुर नगर स्थित एके पब्लिक स्कूल से परीक्षा देकर निकले पटेलनगर निवासी शार्दुल ने कहा कि भौतिक विज्ञान विषय का प्रश्नपत्र कुछ कठिन था। रसायन विज्ञान व जीव विज्ञान का प्रश्नपत्र अच्छा था। शहजादपुर निवासी अखिल यादव व शिवबाबा निवासी अंशिका पांडेय ने कहा कि भौतिक विज्ञान व रसायन विज्ञान का प्रश्नपत्र कुछ कठिन था। उधर परीक्षा प्रभारी अखिलेश शुक्ल ने बताया कि परीक्षा सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। कहीं से किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की शिकायत सामने नहीं आई।