A2Z सभी खबर सभी जिले की

कारगिल विजय दिवस पर रेली, भाषण,निबंध, संगोष्ठी,पौधारोपण कर शहीदों को नमन करते हुए दी श्रद्धांजलि

रिपोर्टर: दीपक शर्मा बामनवास

दौसा, 26 जुलाई। ‘माय भारत’ की ओर से कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शनिवार को जिला मुख्यालय पर पौधारोपण, रैली, संगोष्ठी, निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।

प्रसस्वी टीटी महाविद्यालय में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रसस्वी कॉलेज के निदेशक एवं समाज सेवक अरविंद कुमार जैमन ने युवाओं को अधिक से अधिक पौधे लगाकर शहीदों को नमन करने का संदेश दिया।

Related Articles

‘माय भारत’ जिला युवा अधिकारी पूनम कुमारी ने कारगिल विजय दिवस की महत्वता युवाओं को बताई एवं उनसे कहा कि जरूरी नहीं हम केवल फौज में जाकर ही माटी का क़र्ज़ चुका सकते हैं अपितु हम अपने पर्यावरण को स्वच्छ एवं हराभरा रखकर भी इस माटी का कुछ क़र्ज़ अदा कर सकते हैं। ‘माय भारत’ कार्यक्रम सहायक रमा शंकर ने युवाओं को कहा कि सिर्फ पौधा लगाना ही एकमात्र दायित्व नहीं है, उसका संरक्षण करना भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है जो हर युवा को पूर्ण करनी चाहिए। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय स्टाफ एवं 80 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

इस अवसर पर इंडियन ग्रुप ऑफ़ इंटीट्यूशन महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में विजय दिवस एवं कारगिल युद्ध पर प्रकाश डालने के लिए संगोष्ठी, निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम राम शर्मा, द्वितीय मधु शर्मा एवं तृतीय मीनू प्रजापत रहीं। इसी प्रकार भाषण प्रतियोगिता में प्रथम सोनिया बैरवा, द्वितीय निहारिका शर्मा एवं तृतीय स्थान पर शालू गुर्जर रही।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्रिंसिपल विजय प्रकाश शर्मा रहे जिन्होंने युवाओं को बताया कि किस प्रकार कारगिल युद्ध में हमारे जवान विपरीत परिस्थिति में भी बिना डरे दुश्मन के सामने डटे रहे एवं अंत में जीत हासिल की। इस अवसर पर रैली का भी आयोजन किया गया जिसमें 200 से अधिक युवाओं ने ‘भारतीय जवान अमर रहे’ के नारे लगाये। इस कार्यक्रम में प्रोफेसर सीमा जांगिड, मनोज कुमार शर्मा, जय प्रकाश महावर, किशन लाल बैरवा, केपी बैरवा, ओम प्रकाश तिवाडी एवं सहायक राजेंद्र कुमार उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!