मनावर। गत दिनों ग्राम पंचायत वायल के सरपंच पद हेतु उपचुनाव कराया गया। चुनाव ईवीएम मशीन से कराया गया। आज 26 जुलाई को जनपद पंचायत के नए भवन से मत गणना की गई। जिसमें सरपंच पद के प्रत्याशी भागीराम मोहनसिंह भाभर को 543 मत तथा प्रतिद्वंदी घनश्याम मुवेल को 339 तथा नोटा को 07 मत मिले। भागीराम भाभर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 204 मत से हराया।
बताया जाता है कि सरपंच पद ले लिए हुए उपचुनाव में कुल 1212 मतदाता थे। जिसमें से 889 मतदाताओं ने अपना मतदान किया।
रिटर्निंग ऑफिसर तहसीलदार विजय तलवारे ने मध्यप्रदेश पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के नियम 81 के अंतर्गत भागीराम मोहनसिंह को निर्वाचित घोषित कर प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। जनपद पंचायत सीओ अंकिता अलावा उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विजय जुलूस निकला गया। बस स्टैंड गांधी चौराहा पर भव्य स्वागत सम्मान किया गया। नव निर्वाचित सरपंच भागीराम उपसरपंच दिनेश पटेल पत्रकार ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। जिला जनपद सदस्य गणेश जर्मन ग्राम पंचायत वायल के पंच, सेवानिवृत शिक्षक तुकाराम पाटीदार, ग्रामवासी उपस्थित रहे। ग्रामवासियों स्नेहीजनों ने विजय सरपंच का माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया।पश्चात जुलूस बंकनाथ मंदिर पहुंचा जहां बाबा भोलेनाथ का पूजन कर मत्था टेका। ग्राम वायल पहुंचकर विजय जश्न मनाया गया। जमकर आतिशबाजी की गई। स्नेहीजनों ने बधाई दी।
उल्लेखनीय है कि पूर्व सरपंच गजानंद मुवेल को पंचायत कार्य में अनियमितता और भ्रष्टाचार के कारण ग्राम पंचायत के पंचों के अविश्वास प्रस्ताव पर अयोग्य घोषित कर उपचुनाव कराया गया। नव निर्वाचित सरपंच भागीराम भाभर, उपसरपंच दिनेश पटेल ने मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह भ्रष्टाचार के खिलाफ और पंचायत द्वारा तीन माह में कराए गए विकास कार्यों की अभूतपूर्व जीत है।