
लालगंज प्रतापगढ़। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता ने सामूहिक श्रीराम कथा व धार्मिक प्रवचन में राष्ट्रीय एकता की मजबूती पर दिया जोर। धार्मिक प्रवचन में व्यासपीठ का पूजन करते राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी। धार्मिक प्रवचन में आयोजन समिति के पदाधिकारियों द्वारा राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी का किया गया सम्मान।
विंध्याचल देवी धाम में दर्शन पूजन करने पहुंचे विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी।
राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने चैत्र नवरात्र पर लोगों के जीवन में खुशहाली तथा सुख एवं समृद्धि को लेकर देवी मां से आराधना की है। लालगंज नगर के अझारा वार्ड में सामूहिक श्रीराम कथा में पहुंचे राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम तथा आदिशक्ति से हमें जीवन पथ पर विकास के प्रति समर्पण का भाव मिला करता है। उन्होनें कहा कि नवरात्र का पावन पर्व देश की एकता एवं अखण्डता तथा समृद्धि विकास की मजबूती के लिए हमें निरंतर प्रयत्नशील रहने का भी मार्गदर्शन किया करता है। सामूहिक श्रीराम कथा में उन्होने कथाव्यास गोविंदभाई जी महराज का माल्यार्पण कर क्षेत्रीय लोगों की ओर से सम्मान किया। कथा के संयोजक आशीष मिश्र तथा संचालक गिरिजाकान्त द्विवेदी ने राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी को आयोजन समिति की ओर से सम्मान किया। इसके बाद विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी नगर के घुइसरनाथ रोड पर नहर के किनारे हो रहे धार्मिक प्रवचन मे भी शामिल हुए। यहां उन्होनें अयोध्या से पधारे मानस मर्मज्ञ रामशरणदास जी महराज को अंगवस्त्रम भेंटकर सम्मानित किया। शिक्षामनीषी स्व. रामनरेश मिश्र के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर उन्होने व्यासपीठ का पूजन अर्चन किया। सांसद प्रमोद तिवारी ने तीन दिवसीय धार्मिक आयोजन के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के संयोजक राजकुमार मिश्र तथा अनूप मिश्र व सुधीर मिश्र द्वारा विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी का सारस्वत सम्मान किया गया। मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल के मुताबिक राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने क्षेत्रीय विकास तथा लोगों की सुख समृद्धि की कामना को लेकर मंगलवार को मां विंध्याचल देवी का भी दर्शन पूजन किया। इस मौके पर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, ब्लाक प्रमुख अमित सिंह पंकज, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, आशीष उपाध्याय, दारा सिंह, छोटे लाल सरोज, पप्पू तिवारी, राजकुमार मिश्र, विद्याधर मिश्र, ज्ञानू तिवारी, आदि रहे। वहीं क्षेत्रीय दौरे पर पहुंचे सांसद प्रमोद तिवारी ने भेभौंरा गांव में कर्मचारी नेता संदीप तिवारी तथा लालगंज में समाजसेवी राजा शुक्ला की मां भानमती शुक्ला के आकस्मिक निधन पर परिजनों से मिलकर संवेदना जतायी।