उत्तर प्रदेशशाहजहाँपुर

*सिंधौली में धर्मांतरण रैकेट का भंडाफोड़, महिला समेत तीन गिरफ्तार**

शाहजहाँपुर/सिंधौली। जनपद के सिंधौली क्षेत्र में पुलिस ने धर्मांतरण की एक बड़ी साजिश का पर्दाफाश करते हुए महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों पर प्रार्थना सभाओं की आड़ में ग्रामीणों को लालच देकर ईसाई धर्म में परिवर्तित कराने का गंभीर आरोप है। पुलिस ने यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 के तहत की है।गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में पद्मानंदम उर्फ पास्टर जोशुआ, उनकी पत्नी श्रीमती किरन जोशुआ और असनील राठौर शामिल हैं। यह गिरोह वर्ष 2010 से सक्रिय था और सिंधौली थाना क्षेत्र सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों में गरीब व असहाय लोगों को मानसिक, आर्थिक और भावनात्मक रूप से प्रभावित कर धर्म परिवर्तन करा रहा था।पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी बीमार, मानसिक रूप से अस्वस्थ या आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को चावल, दवा, कपड़े, राशन और अन्य मदद का लालच देकर चर्च लाते थे। वहां बाइबिल पाठ, प्रार्थना सभा और माइंडवॉश के जरिए उन्हें ईसाई धर्म स्वीकार करने के लिए प्रेरित किया जाता था। फोन रिकॉर्डिंग में खुलासा, विदेशी फंडिंग की भी जांच तीनों आरोपियों के मोबाइल की कॉल रिकॉर्डिंग से कई अहम सुराग हाथ लगे हैं, जिसमें धर्मांतरण से जुड़ी बातचीत दर्ज है। पुलिस ने यह भी खुलासा किया है कि पास्टर जोशुआ के बैंक खातों में अब तक करीब ₹25.75 लाख की संदिग्ध विदेशी मदद पहुंची है। पुलिस के मुताबिक एक मिशनरी संस्था के खाते में 16 मई 2017 को अचानक ₹4 करोड़ 60 लाख की रकम जमा हुई थी। इसके बाद कई अन्य खातों में भी संदिग्ध लेनदेन सामने आए हैं। अब इन सभी खातों और संस्थाओं की जांच के लिए आर्थिक अपराध शाखा और अन्य जांच एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है।पुलिस को मौके से बाइबिल, धार्मिक पुस्तिकाएं, दवाएं और खाद्य सामग्री बरामद हुई है। यही नहीं, जिन लोगों को धर्म परिवर्तन कराया गया, उनकी गवाही भी विवेचना में दर्ज की गई है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मामले की जांच गहराई से की जा रही है। सूत्रों की मानें तो जल्द ही और भी नाम सामने आ सकते हैं, जिनकी भूमिका की पड़ताल की जा रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!