झारखंडदेश

झारखंड प्रतिभा खोज के तहत कला, संस्कृति,खेल,कूद तथा छात्रवृति प्रतियोगिता का आयोजन ब्राइट मून किड्स लर्निंग स्कूल में

झारखंड प्रतिभा खोज के तहत कला, संस्कृति,खेल,कूद तथा छात्रवृति प्रतियोगिता का आयोजन ब्राइट मून किड्स लर्निंग स्कूल में

मनोज मोदी ब्यूरो चीफ बोकारो : ब्राइट मून किड्स लर्निंग स्कूल  आजाद नगर चास प्रखंड बोकारो जिला में सम्पन्न हुआ जिसमें हमारे स्कूल के काफी छात्र एवं छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर शामिल हुए। और अपना हुनर दिखाए जिनके नाम क्रमशः परी कुमारी, संध्या कुमारी, साना परवीन, संदीप,अनुष्का, श्रेया,इकरा शेख, आकृति, श्रृष्टि, ,रिया,सूरज,सुजीत, मनीष, आराध्या कुमारी, रूपा ,श्रुति, आरोही , आयुष कुमार, श्रेष्ठ,गुनगुन,दीपक और भोला है।इस परियोजना के प्रभारी आदरणीय मनोज मोदी जी ने बच्चों के हुनर की तारीफ की ओर हौसला बढ़ाए एवं बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों के अंदर प्रतिभा और हुनर की कमी नहीं होती।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजय कुमार और समस्त स्कूल के शिक्षक अमन कुमार ,राजा कुमार राज कुमार एवं शिक्षिका नाज मैम ,संजू मैम, नेहा मैम,सरिता मैम, शाहीन मैम ,ओर अंशु मैम ने बच्चों को शुभकामनाएं दी। इस प्रतियोगिता का अगला चरण दिनांक 31 अगस्त 2025 को सिवनडीह के इमामुल उर्दू उच्च विद्यालय के प्रांगण में सम्पन्न होगा। जिसमें लगभग 500 बच्चे शामिल होंगे।

MANOJ KUMAR BOKARO JHARKHAND

myself manoj modi district bureau reporter from bokaro, jharkhand
Back to top button
error: Content is protected !!