गढ़वा से श्री महावीर मंडल ने किया सम्मान समारोह व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
गढ़वा से रामनवमी के मौके पर शहर के मझिआंव मोड़ झंडा चौक पर श्री महावीर मंडल के तत्वावधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी अखाड़ा, झांकी एवं रथ के पदाधिकारियों को तलवार, मोमेंटो और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट
गढ़वा से
रामनवमी के मौके पर शहर के मझिआंव मोड़ झंडा चौक पर श्री महावीर मंडल के तत्वावधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी अखाड़ा, झांकी एवं रथ के पदाधिकारियों को तलवार, मोमेंटो और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता व उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान राजस्थान से आए कलाकारों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम व कला का प्रदर्शन किया। मंत्री ने बेहतर प्रदर्शन के लिए कलाकारों को पुरस्कृत भी किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते कलाकार
मौके मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि अब गढ़वा में भी काफी भव्य तरीके से रामनवमी मनाया जाता है। गढ़वा में रामनवमी की भव्यता में चार चांद लगाने में श्री महावीर मंडल का अहम योगदान है।
उन्होंने कहा कि गढ़वा के लोग हमेशा आपसी एकता एवं भाईचारा का उदाहरण प्रस्तुत करते हैं। आज का यह मंच गंगा-जमुनी तहजीब को प्रस्तुत कर रहा है। इस मंच की शोभा सभी जाति, धर्म के लोग बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम ने मानव योनि में अवतार लेकर प्रेम, त्याग एवं अनुशासन का संदेश दिया है। वे अपने पिता की एक आदेश का पालन कर 14 वर्ष वन में रहे। हम सभी को भगवान श्री राम के आदर्शों का पालन करना चाहिए।
मंत्री ने कहा कि जो लोग हमें बांटने का काम करते हैं, आपस में विद्रोह कराते हैं, वैसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि रावण बहुत बड़े ज्ञानी थे, परंतु बहुत अहंकारी भी थे।
मंत्री ने कहा कि जिसमें अहंकार भरा होता है उसका अंत बहुत बुरा होता है। इस दौरान झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे, जिला अध्यक्ष तनवीर आलम, विजय केशरी, डॉ यासीन अंसारी, विनोद पाठक आदि ने विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन श्री महावीर मंडल के अध्यक्ष कंचन साहू ने किया।
मौके पर मुख्य रूप से मनोज ठाकुर, राकेश पाल, दीपक तिवारी, जगजीवन बघेल, छुन्नु कुरैशी, नईम सिद्दीकी, शोभा साहू, विशाल कुमार जायसवाल, राजेश गुप्ता, दिलीप गुप्ता, आशीष अग्रवाल सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।