
जिला कारागार में 70 मुस्लिम एवं 1630 हिंदू बंदियों ने रखा उपवास
अलीगढ़
जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों द्वारा महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया गया । जिसमें 70 मुस्लिमों एवं 1630 हिंदू बंदियों ने उपवास रखकर हिंदू – मुस्लिम एकता की मिसाल पेश की । बंदियों द्वारा भगवान शंकर की बारात निकाली गई , जिसमें उनके गढ़ नाचते – गाते चल रहे थे । कारागार का वातावरण भक्तिभाव एवं जयकारों से गूंज उठा । ” पूरा परिसर शंकर- पार्वती के जयकारों से गुंजायमान हो रहा था । वरिष्ठ जेल अधीक्षक बृजेंद्र कुमार सिंह ने आरती उतारी और प्रसाद का वितरण कराया ।