ग्राम पंचायत सुजेड खिरियामैं स्वच्छता अभियान की धड़ले से उड़ाई जा रही धज्जियां सभी ग्रामवासी महिलाएं बच्चे निकालने के लिए घुटनों तक पानी में निकाल कर जा पा रहे हैं बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं महिलाएं अपने गृह कार्य के लिए गोबर कूड़ा आदि बार फेंकने के लिए घुटनों तक इस दलदल में होकर गुजर रही है कोई भी बाहन जब निकलता है तो धक्के मार कर निकालना पड़ता है इन सभी परिस्थितियों को देखते हुए प्रशासन में बैठे हुए अधिकारी कर्मचारी इस और ध्यान नहीं दे रहे हैं कई बार अधिकारियों को आवेदन देने के बाद भी इन समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है सुने ग्रामीण के मुख से उनकी दास्तान