
स्थान डग
जिला झालावाड़ राजस्थान
रिपोर्टर मोहम्मद इस्लाम
डग कस्बे में माहे रमजान के मुबारक महीने में मुस्लिम समाज द्वारा रोजा रख कुरान की तिलावत कर इबादत की जा रही है जिसमें बुजुर्ग बड़े वह महिलाओं के साथ ही नन्हे बच्चे भी रोजा रख कर अल्लाह की इबादत में लगे हैं ईदगाह पथरी निवासी असर पुत्र अब्दुल सलाम उम्र 11 वर्ष में जीवन का पहला रोजा रख कर अल्लाह की इबादत की इस दौरान मस्जिदों में विशेष नमाज तरबी पढ़कर अल्लाह से मुल्क में अमन चैन भाईचारा बना रहे कि इसकी दुआ मांगी गई वही मोहल्ले वासियों ने मासूम बालिका को उपहार भेद करते हुए हौसला अफजाई की