
*फर्रुखाबाद शकुंतला देवी शिक्षण संस्थान का परिणाम शत प्रतिशत रहा*Κ
*अखंड भारत न्यूज़ ज़िला संवाददाता अज़ीम अली*।कायमगंज
शकुन्तला देवी शिक्षण संस्थान का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। हाईस्कूल परीक्षा में रागिनी कौशल ने 88.33 प्रतिशत अंक प्राप्त किये वही प्रतीक्षा यादव ने 87.22 अंक प्राप्त किये। इण्टरमीडिएट परीक्षा में महक कौशल ने 88.5 अंक प्राप्त किये तथा प्रज्ञा यादव ने 87.8 अंक प्राप्त किये। हाईस्कूूल परीक्षा में 70 छात्राओं ने परीक्षा दी जिसमें सभी ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की वहीं इण्टरमीडिएट में 111 छात्राओं ने परीक्षा दी जिसमें से 100 छात्राओं ने प्रथम श्रेणी तथा 11 छात्राओं ने द्वितीय श्रेणी प्राप्त की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक लक्ष्मीनारायण अग्रवाल एवं मोनिका अग्रवाल ने सभी सफल छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई दी। प्रधानाचार्य सुतीक्षण श्रीवास्तव ने सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं की मेहनत और लगन की प्रशंसा की तथा छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए अन्हें जीवन में सफल होने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर विद्यालय की एनसीसी ले0 शिल्की मिश्रा, शिक्षिका ममता सिंह, लक्ष्मी गंगवार, कमला गंगवार शिक्षक विकास श्रीवास्तव, लालाराम, सन्दीप यादव, शशांक शुक्ला, अमित कुमार, विशाल गंगवार आदि ने सभी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें अपना आशीष प्रदान किया।