
प्रोफेसर सुरेंद्र सिंह ग्रेवाल जी का 77 वर्ष की आयु मे ह्रदयघात होने से निधन
प्रोफेसर सुरेंद्र सिंह ग्रेवाल जी जिन्होंने हिमाचल प्रदेश के शिमला में बतौर कृषि निर्देशक कार्य किया। प्रो. सुरेन्द्र सिंह जी ने 1975 मे कन्या विश्विद्यालय पटियाला से बतौर एथलीट कोच सेवायें शुरू की। उन्होंने कई हिमाचली बच्चों को भी शिक्षित किया। 14 मार्च 2024 को प्रो. सुरेन्द्र सिंह ग्रेवाल ने अंतिम साांस ली। 14 मार्च को ही उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव पटियाला मे किया गया। परिवार की तरफ से 24 मार्च को उनकी याद में शोक सभा (अंतिम अरदास) का आयोजन किया गया हैं। आप सभी 24 मार्च को उनकी शोक सभी में हिस्सा लेकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करें।