
मंडी सीट पर भाजपा – कांग्रेस में सस्पेंस बरकरार,
कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य उतरे, तो BJP को देना होगा दिग्गज चेहरा*
*भाजपा ने प्रदेश की दो लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है,
*लेकिन सबसे बड़े लोकसभा क्षेत्र मंडी को लेकर भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस का भी संस्पेंस बरकरार है।
कांग्रेस की तरफ से भी मंडी सीट को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है। सूत्रों के मुताबिक दोनों ही दल मंडी सीट पर एक-दूसरे के प्रत्याशियों को लेकर नजर रखे हुए हैं। भाजपा कांग्रेस प्रत्याशी की घोषणा के बाद ही मंडी सीट पर अपने पत्ते खोलने की तैयारी में है। वर्तमान में कांग्रेस का मंडी सीट पर कब्जा है और प्रतिभा सिंह उपचुनाव जीत कर सांसद बनी हैं। इस बार भी उनके चुनाव लडऩे की संभावना ज्यादा है, लेकिन प्रदेश में चल रही राजनीतिक उठक-पठक के बाद समीकरण बदले हुए हैं और कई तरह की चर्चाएं भी जोरों पर हैं। कांग्रेस से मंडी सीट पर प्रतिभा सिंह के मुकाबले लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह को ज्यादा दमदार प्रत्याशी माना जा रहा है। मंडी सीट पर इस समय कांग्रेस के पास ज्यादा विकल्प भी नहीं हैं। मंडी जिला में कांग्रेस की विस चुनावों में पहले ही करारी हार हो चुकी है और दिग्गज नेता भी लगातार दो चुनाव हार कर घर बैठे हुए हैं। ऐसे में कांग्रेस के पास मंडी सीट पर ज्यादा प्रयोग करने का समय भी नहीं है।
भाजपा की तरफ से पूर्व सीएम जयराम ठाकुर दमदार और जिताऊ प्रत्याशियों में सबसे ऊपर हैं। हालांकि पूर्व सीएम लोकसभा चुनाव लडऩे के इच्छुक नहीं हैं और नए चेहरे को आगे करने के पक्षधर हैं। उनके बाद बिल्कुल निर्विवाद व जिताऊ चेहरा जयराम ठाकुर के सबसे भरोसेमंद व ब्राह्मण चेहरा श्री प्रियव्रत शर्मा हैं जो संघ व विद्यार्थी परिषद की पृष्ठभूमि से आते हैं, मंडी महाविद्यालय में छात्रसंघ के अध्यक्ष रहे पूर्व में पंचायत प्रधान, 2 बार जिला परिषद के सदस्य, मंडी जिला परिषद के उपाध्यक्ष व जयराम सरकार में सहकारी बैंक के निदेशक व दूसरी बार कांग्रेस सरकार में भी सहकारी बैंक के निदेशक पद का चुनाव जीते हैं , भाजपा में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया है व वर्तमान में भाजपा प्रदेश प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक है , अन्य नाम प्रदेश महामंत्री बिहारी लाल, प्रदेश प्रवक्ता अजय राणा, मनाली नगर परिषद के अध्यक्ष चमन कपूर और थोड़े अंतर से उपचुनाव हारने वाले ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर का नाम भाजपा लिस्ट में शामिल है।
कांग्रेस से अगर विक्रमादित्य सिंह चुनाव में उतरते हैं, तो भाजपा ऐसी स्थिति में भाजपा को भी दिग्गज चेहरे के साथ उतरना पड़ सकता है। भाजपा संगठन व अन्य संबंधित संगठन भी मंडी सीट से नए चेहरे के पक्ष में हैं। संगठन से नए चेहरे को आगे करने की पैरवी भाजपा में संघ से लेकर अन्य विविध संगठनों द्वारा की जा रही है, जिसमें प्रियव्रत शर्मा का नाम सबसे आगे है। हालांकि इस नाम पर प्रदेश भाजपा के सभी बड़े नेताओं में सहमति बनने के बाद ही मोहर लगेगी। यही वजह है कि भाजपा के अंदर मंडी सीट को लेकर इस बार कई तरह के समीकरण बने हुए हैं।