A2Z सभी खबर सभी जिले की

बुढार में खुलेआम चल रही है अवैध शराब की बिक्री,

शहडोल जिम्मेदार बने मौनदर्शक* *पुलिस और आबकारी विभाग की मिलीभगत से फल-फूल रहा है अवैध कारोबार* *शहडोल ज़िले के बुढार क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री का धंधा खुलेआम चल रहा है, और हैरानी की बात यह है कि पुलिस एवं आबकारी विभाग इस पर पूरी तरह से मूकदर्शक बने हुए हैं। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, इस अवैध कारोबार को संरक्षण देने के लिए प्रतिमाह कथित रूप से अधिकारियों को सेवा शुल्क भी दिया जाता है, जिससे इस पूरे नेटवर्क को सुरक्षा कवच मिल जाता है।* *जानकारी के अनुसार, शराब माफिया पुलिस बल की उपलब्धता भी सुनिश्चित करवा लेते हैं ताकि उनका अवैध कारोबार निर्बाध रूप से चलता रहे। यह स्थिति ना सिर्फ कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि क्षेत्र में बढ़ते अपराध और सामाजिक बुराइयों को भी बढ़ावा दे रही है।* *स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नागरिकों की ओर से इस विषय में कई बार शिकायतें की जा चुकी हैं, परंतु अब तक किसी प्रकार की सख्त कार्रवाई नहीं हो पाई है। इससे संदेह होता है कि प्रशासनिक संरक्षण के बिना यह व्यापार इतने लंबे समय तक टिक नहीं सकता।*

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!