
जौनपुर।सुईथाकलां क्षेत्र के समोधपुर गांव में गुरुवार को श्रीमद्भागवत कथा से पूर्व इन्द्रसेन तिवारी के नेतृत्व में कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा का शुभारंभ गणेश पूजन के साथ हुआ।इस दौरान गांजे बाजे के साथ पीताम्बर धारी महिलाएं और पुरुष कलश लेकर भक्ति रस में सराबोर नजर आए। यात्रा के दौरान शंखनाद और लोगों के जयकारे से समूचा क्षेत्र गुंजायमान रहा।यात्रा कथा स्थल से प्रारंभ होकर पूरे गांव का भ्रमण करते हुए कथा स्थल पर विश्राम लिया।इस दौरान कथावाचक पं.वेद प्रकाश पाण्डेय ने कलश यात्रा के महात्म्य का वर्णन करते हुए सभी से भगवत कथा का रसपान करने की शिक्षा दी।इस दौरान तिलकधारी तिवारी, त्रिभुवन नाथ तिवारी, सुनील, उत्कर्ष व शिवांश समेत अन्य लोग मौजूद रहे।