A2Z सभी खबर सभी जिले की

रक्षाबंधन की खुशियां मातम में बदली,पुत्र की सर्प डंस से मौत

रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां 9783029649

डीग जिले के कामां कस्वे के गॉंव छीछरवाड़ी की महिला रचना अपने भाई के यहाँ अपने बेटे प्रियांशु के साथ 4 दिन पहले रक्षाबंधन पर अपने पीहर रुदावल क्षेत्र के गॉंव भवनपुरा गॉंव गयी थी !  जहाँ त्योहार की खुशियां आने से पहले ही मातम में बदल गई।

रक्षाबंधन मनाने भाई के घर आई एक महिला और उसके मासूम बेटे को रविवार देर रात सोते समय सांप ने डस लिया। घटना में तीन साल के बेटे प्रियांशु की मौत हो गई, जबकि मां रचना की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने जयपुर रैफर कर दिया। परिजन बच्चन सिंह ने बताया कि कामां क्षेत्र के गांव छिछरबाड़ी निवासी रचना चार दिन पहले अपने इकलौते बेटे प्रियांशु के साथ भाई रामनिवास के घर रक्षाबंधन मनाने भवनपुरा आई थी। रविवार रात को रचना अपने बेटे के साथ कमरे में सो रही थी कि रात करीब 3 बजे अचानक सांप ने प्रियांशु को डस लिया। बच्चे की चीख सुनकर मां जागी और जैसे ही बेटे को बचाने की कोशिश की, सांप ने उसे भी काट लिया। शोर सुनकर परिजन दौड़े तो देखा कि सांप कमरे से बाहर जा रहा था। घबराए परिजनों ने सांप को मार डाला। तुरंत दोनों को जिला आरबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने मासूम प्रियांशु को मृत घोषित कर दिया। मां रचना की हालत गंभीर देख उसे प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रैफर कर दिया गया है।

Related Articles
Back to top button
error: Content is protected !!