
कटनी
आपको बता दें कि कटनी जिले कुठला थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम कछगवां में यह खबर जंगल कीआग की तरह फ़ैल गई कि किसी इंसान की लाश भट्टठे में पड़ी है वह जल रही है
जिसकी सूचना कुठला थाना को दी गई सूचना पाते ही उच्य अधिकारीयों को अवगत कराते हुए ए,एस,पी श्री संतोष डेहरिया जी व कुठला थाना प्रभारी श्री अभिषेक चौबेजी अपने दल बल लेकर घटना स्थल पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड के मदद से अधजली लाश को बाहर निकाला लाश का अधिकांश भाग जल चुका था मृतक की लाश को कंबल एवं अंडरवियर के माध्यम पहचान की गई है जो कि कछगवां में एक सिमको कंपनी में मैनेजर की पद पर कार्य रत शंभू प्रसाद विश्वकर्मा। पिता सुंदर लाल विश्वकर्मा उम्र 55 निवासी। ग्राम मुडेहरा के रूप में की गई है परिजनों द्वारा जान से मार कर भट्ठे में डालने की आशंका जताई जा रही है कश् कुठला थाना प्रभारी श्री अभिषेक चौबे जी द्वारा अग्रिम कार्रवाई करते हुए आरोपीयों को जल्द से जल्द पकने का भरोसा दिलाया गया है हत्या का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है बिवेचना जारी है
कटनी से ब्यूरो चीफ सुरेन्द्र कुमार शर्मा की रिपोर्ट