
नागपुर-औरंगाबाद-नागपुर के लिए इंडिगो एयरलाइंस उड़ान सेवा शुरू करने जा रही है। उड़ान की शुरुआत 2’जुलाई से होगी। उड़ान का परिचालन सप्ताहभर मे दो दिन मंगलवार और गुरुवार को होगा। इंडिगो फ्लाइट क्रमांक-6ई-7462सुबह 9:40बजे नागपुर से उड़ान भरकर 11बजे औरंगाबाद पहुंचेगी। इसी प्रकार फ्लाईट क्रमांक-6ई-7467 औरंगाबाद से दोपहर 4:40बजे उड़ान भर कर शाम को 6:10बजे नागपुर पहुचेगी। नागपुर से आने-जाने के लिए यह सुविधाजनक रहेगी। इस मार्ग पर उड़ान शूरू करने के लिए बहुत समय से मांग की जा रही थी अब यह मांग पूरी होने जा रही है।