
मतदान करने पहुंचे प्रमोद तिवारी, लोगों में उत्साह की झलक
मतदान करने लालगंज आवास से बूथ जाते सांसद प्रमोद तिवारी.
लालगंज, प्रतापगढ़। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने सुबह करीब ग्यारह बजे अपने गृह जनपद प्रतापगढ़ के लालगंज बूथ पर मतदान किया। सांसद प्रमोद तिवारी मतदान करने निकले तो बूथ पर मौजूद मतदाताओं का अभिवादन किया। मतदाताओं में भी प्रमोद तिवारी को लेकर उत्साह की झलक दिखी। उन्होनें कुछ देर तक अपनी बारी आने की लाइन में लगकर प्रतीक्षा की। इसके बाद वह मतदान बूथ के अंदर पहुंचे। प्राथमिक विद्यालय के मतदान केंद्र पर प्रवेश करते समय प्रमोद तिवारी ने अपने सुरक्षाकर्मियों को मतदान केंद्र के बाहर ही बने रहने के निर्देश दिये। हालांकि उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीओ रामसूरत सोनकर फोर्स के साथ मुस्तैद दिखे। इसके पहले राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने अपनी बेटी प्रो. डॉ. विजयश्री सोना के साथ बाबा घुइसरनाथ धाम पहुंचकर मत्था टेका। मतदान करने के बाद राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी कैम्प कार्यालय पर चुनावी रूझान की जानकारी लेने में व्यस्त दिखे।