
शांतिपूर्ण चुनाव के लिए प्रमोद व मोना ने जनपदवासियों का जताया आभार
लालगंज, प्रतापगढ़। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी तथा क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने प्रतापगढ़ में शांतिपूर्ण चुनाव के लिए जिले के लोगों के प्रति धन्यवाद जताया है। वहीं सांसद प्रमोद तिवारी व विधायक मोना ने रामपुर खास में पार्टी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत को लेकर भी समर्थकों व कार्यकर्ताओं के प्रति आभार जताया है। यह जानकारी मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने दी है।