A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशप्रताप गढ़

छीटाकसी से क्षुब्ध आरोपियों ने किशोर को उतारा था मौत के घाट, गए जेल

छीटाकसी से क्षुब्ध आरोपियों ने किशोर को उतारा था मौत के घाट, गए जेल

पुलिस की हिरासत में हत्यारोपी

लालगंज-प्रतापगढ़। उदयपुर थाना के सेमरा निवासी किशोर हत्याकाण्ड का पुलिस ने घटना के पांचवें दिन खुलासा करने में सफलता ली है। पुलिस के मुताबिक किशोर की हत्या छीटाकसी को लेकर प्रतिशोध के चलते हुई है। वहीं उदयपुर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त बाइक तथा चाकू भी बरामद करते हुए दो आरोपियों को जेल भेज दिया है। सेमरा गांव के अखिलेश का पुत्र अजय ठेले पर बगल के कुम्भीआइमा बाजार में लाई-चना बेचा करता था। तेरह जून को ठेला के साथ घर लौटते समय बाइक सवार दो आरोपियों ने उसे अपहृत कर धारदार हथियार से हमले में मार डाला था। मृतक के पिता की तहरीर पर एक नामजद तथा दो अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। घटना के दूसरे दिन से ही पुलिस कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर हत्याकाण्ड का क्लू तलाश रही थी। एसपी के निर्देश पर जिले के अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय तथा लालगंज सीओ रामसूरत सोनकर खुलासे को लेकर गठित पुलिस टीमों की स्वयं माॅनिटरिंग मे जुटे थे। रविवार को देर रात उदयपुर एसओ राधे बाबू तथा थाने के दरोगा अजीत यादव व सचिन कुमार फोर्स के साथ आरोपियों की तलाश में मुखबिरी सूचना पर निकले थे। नसीरपुर के एक इंटर कालेज के समीप पुलिस ने दो संदिग्धों को देखा तो वह भागने लगे। पुलिस टीम ने आरोपियों को पीछाकर दबोच लिया। आरोपियों के निशानदेही पर अजय की हत्या में प्रयुक्त की गयी बाइक तथा चाकू भी बरामद हो गयी। पुलिसिया पूछताछ में पकड़े गये आरोपी सेमरा गांव के विकास सरोज पुत्र सोहन लाल तथा अमेठी जिले के पूरे भट्टी बेहट मुर्तजा जाय निवासी सुरेन्द्र पासी ने अपना अपराध बया किया। सीओ लालगंज रामसूरत सोनकर ने बताया कि पकड़े गये आरोपी विशाल सरोज ने बताया कि तीन वर्ष पहले अजय गुप्ता का चचेरा भाई उसकी बहन को भगा ले गया था। मृतक द्वारा इसको लेकर उसके साथ आये दिन छीटाकसी की जाती थी। इसी प्रतिशोध मे उसने योजना बनाकर अजय को मौत के घाट उतारने का मन बना लिया। घटना के दिन अजय गुप्ता को पकड़ा तो वह चिल्लाने लगा। इस पर दोनों ने मिलकर उसका मुंह दबा लिया और उसे अपनी बाइक पर बैठाकर पूरे भगवत गांव के पास एक ट्यूबबेल के समीप ले आया, यहां दोनों ने मिलकर चाकू से हमलाकर अजय को मौत की नींद सुला दिया। उदयपुर पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों को रविवार को जेल भेज दिया।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!