
सुरत के पाल विस्तार मे श्री रॉयल रेसीडेंसी मे रहने वाले किरण कुमार गोविंदभाई वानानी के घर मे आठ दिन पहले सुनिता उर्फे टीना 25 साल की कामवाली बाई को घर का काम करने के लिए रखा था उसके बाद सुनिता ने आठ दिन के अंदर ही 9.70 लाख के गहने घर में से उठा कर ले गई उसके बाद वो काम करने के लिए आना बंद करदिया था सोसाइटी मे सबके यहाँ काम करने का बंध करदिया था एक दिन किरण कुमार को जब शादी मे जाने का हुआ तब देखा तो लोकर मे गहने नही थे उसके बाद सोसाइटी के सी.सी.टीवी केमरे चेक करने पर पाया गया की सुनिता की कुछ हरकते संकास्पद लगने से किरण कुमार ने पाल पुलिस थाने में कामवाली बाई के सामने केस दर्ज करवाया गया और पुलिस चानभिन् कर रही हैं