
आवश्यक सूचना –
- पिछडा वर्ग मोर्चा मंडल टोडीफतेहपुर के सभी सम्मानित पदाधिकारी गणो एवं मंडल कार्यकारणी सदस्यों को अवगत कराया जाता है कि कल दिनांक 30 अप्रैल 2024 दिन मंगलवार को झांसी ललितपुर लोकसभा क्षेत्र भाजपा प्रत्याशी श्री अनुराग शर्मा जी का चुनाव नामांकन जूलूस कार्यक्रम सुबह 9 बजे श्री महाराजा गंगाधर राव मुक्ताकाशी कला मंच , झांसी महानगर से प्रारंभ होकर कार्यालय जिला निर्वाचन अधिकारी झांसी के लिए प्रस्थान करेगा | प्रत्याशी के नामांकन जूलुस मे आप सभी मंडल पदाधिकारी व मंडल कार्यसमिति सदस्य गणो की उपस्थिति अनिवार्य है |
आप सभी को झांसी महानगर ले जाने व वापिस लाने के लिए आपके नजदीकी स्थानो पर बसे लगाई गयी है जो कि कल सुबह 7 बजे आप सभी को झांसी महानगर लेकर जाएगी | आप सभी समय से निम्न वत बस प्वाइंट पर ठीक सुबह 6 : 45 पर उपस्थित होने की कृपा करे ||
झांसी महानगर जाने के लिए तय किए गये बस प्वाइंट निम्नलिखित है —–
(01) मुख्य बस स्टैण्ड परिसर
नगर पंचायत टोडीफतेहपुर
(02) मेन रोड ग्राम रेवन
(03) मेन बस स्टैंड ग्राम भस्नेह
भवदीय – राजेश कुमार राय
मंडल महामंत्री पिछडा वर्ग मोर्चा भाजपा मंडल टोडीफतेहपुर
रिपोर्ट मुकेश कुशवाहा