
समीर वानखेड़े चंद्रपुर महाराष्ट्र:
चंद्रपुर जिले के अंतिम छोर पर स्थित बल्लारशाह जंक्शन स्टेशन मध्य रेलवे का अंतिम स्टेशन है तथा यहां गुजरनेवाली सभी ट्रेनों का स्टॉपेज है जिस वजह से पैसेंजर से लेकर राजधानी दुरंतो वन्देभारत ट्रेन भी यहां रुकती है 5 से 10 मिनट ट्रेन रुकने के साथ ही यहां पर मध्य रेलवे का स्टाफ जैसे टीसी लोको पायलेट आरपीएफ आदि यहां उतार जाते है तथा दक्षिण मध्य रेलवे का स्टाफ यहां से चढ़ता है । साथ ही यहां रेल कोच में पानी भरने का काम भी ठेका कर्मियों द्वारा होता है । सभी ट्रेनों का स्टॉपेज होने की वजह से दिन भर में हजारों लोग यहां से उत्तर दक्षिण पूर्व और पश्चिम यात्रा की शुरुवात करते है । ज्ञात हो पिछले वर्ष प्लेटफार्म नंबर 1 को प्लेटफार्म नंबर 4 से जोड़ने वाला फुट ओवर ब्रिज का हिस्सा टूट कर गिरने की वजह से कई लोग घायल हो गए थे । ब्रिज की जर्जर स्थिति को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने समय पर ब्रिज के मरम्मत का काम कर दिया होता तो 2 लोगों को अपनी जान से हाथ नही धोना पड़ता । ऐसा ही एक मामला बल्लारशाह स्टेशन पर नजर आ रहा है जिसे रेलवे प्रशासन नजरंदाज कर किसी बड़ी दुर्घटना को न्योता दे रहा है । स्टेशन के 4 नंबर प्लेटफार्म कोच पानी भरने हेतु लगाई गई पाइपलाइन फूटने की वजह से पाइप से पानी के फव्वारे ओवरहेड तार पर गिर रहे है । आननफानन में रेलवे प्रशासन ने उसपर बोरा डालकर फव्वारों को रोकने का प्रयास किया लेकिन वो भी विफल हुआ दिख रहा है । जहा पाइप लीक हो रहा है वहा से ठेका कर्मी कोच में पानी भरने का काम करते है ऐसे में किसी बड़े हादसे के होने की संभावना को नकारा नहीं जा सकता । यह लीकेज करीब 8 दिनों से हो रहा है लेकिन रेलवे प्रशासन इस ओर अनदेखी कर रहा है । क्या बल्लारशाह रेलवे स्टेशन प्रशासन फिर किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है ?