A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेछत्तीसगढ़

जिला सहकारी बैंक के कर्मचारियों से नाखुश है किसान – सरसींवा

सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला अंतर्गत नवीन तहसील सरसींवा में संचालित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित रायपुर कि शाखा संचालित हो रहीं है लेकिन इस संचालन में किसान भाइयों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है जी हां हम बात कर रहें है देश का निर्माण करने वाले किसान भाइयों कि, अगर आज किसान किसान नहीं होते तो हमारा देश एक अपंग जैसा प्रतीत होता |
जिला सहकारी बैंक सरसींवा में कार्यरत कर्मचारी अपने हिसाब से कार्य करते है वहीं किसान अवधराम नें बताया कि 18 अप्रैल 2024 को ज़ब मै बैंक आया तो मुझे सबसे पहले विड्राल पर्ची (निकासी) कि जरूरत थी लेकिन मुझे निकासी पर्ची नहीं मिल पाया, लेकिन जैसे बड़े बड़े किसान है जिनको फोन के माध्यम से बताया जाता है कि आप बैंक आ जाओ और आपका काम हो जाएगा लेकिन हम जैसे गरीब किसानों कि सुनने वाला कोई नहीं है सबसे पहले मुझे विड्राल नहीं दिया गया साथ ही साथ विड्राल मिल जायेगा लेकिन कल आने को बोला गया, पर मैंने पूछा अगर आज मेरा निकासी नहीं होता है तो कम से कम मेरा खाता को चेक कर कि इसमें कितना पैसा है लेकिन राजीव दड़सेना द्वारा बताया गया कि आज बैलेंस चेक नहीं होगा कल आना हम किसानों को इतनी भारी असुविधा हो रहीं है जिला सहकारी बैंक सरसींवा से कि हम अपने मेहनत के पैसे को लेने के लिए इतने तरस रहें हैं सुबह 7:00से लेकर लाईन में लगे लगे रात को 8:00बजे तक पैसा नहीं मिल पाता अब हम किसके आगे अपनी गुहार लगाएं
शासन प्रशासन को किसानों के बारे में सोचना चाहिए

**सरसींवा के पत्रकारों को खबर लगी तो फ़ोन के माध्यम से बैंक में पता किया तब जा कर किसान को निकासी पर्ची मिली और उसको बैंक कर्मचारी नें पैसा दिया **

**क्या कहती हैं आर बी आई के नियम **
********************************
बैंक आमतौर पर सुबह 9:30बजे खुलते हैं और शाम को 5:30बजे बंद हो जाते है | हालांकि कुछ बैंक ऐसे भी है जो दिन में 12 घण्टे खुलते हैं यानि सुबह 8:00 बजे से रात 8:00बजे तक | कुछ बैंक ऐसे भी हैं जो ग्राहकों कर सुविधा के लिए सुबह 6:00बजे से शाम 4:00बजे तक खुले रहते हैं |

Related Articles

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!