A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे
Trending

श्याम सखी,गोरी सखी के भजनों पर झूमे भक्त

जिला संवाददाता

श्याम सखी,गोरी सखी के भजनों पर झूमे भक्त

अलीगढ़ । अचल ताल स्थित सिद्ध पीठ श्री गिलहराज मंदिर पर हनुमान जयंती महोत्सव के आठवें दिन समापन कार्यक्रम का आयोजन हुआ । कार्यक्रम की शुरुआत वृंदावन की श्याम सखी एवं गौरी सखी द्वारा भजन गा कर की गई । उन्होंने दनिया रचने वाले को भगवान कहते है … संकट हरने वाले को हनुमान कहते है , राम पे जब जब विपदा आई कौन बना रखवाला मेरा बजरंग बाला हो मेरा बजरंग बाला … , जैसे भजनों पर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया । मीडिया प्रभारी राज सक्सेना ने बताया कि भजन संध्या के बाद प्रसादी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में विनोद , अमित झा , कृष्ण चंद शर्मा , लोकेश गोयल , रवि गोस्वामी , अमित शर्मा , उमेश वार्ष्णेय , विक्की , नंदनी वार्ष्णेय , विशाल गुप्ता , हृदेश कुशवाह , विशाल आदि का सहयोग रहा ।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!