चोरी की घटना का पुलिस ने किया खुलासा
पांच आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार

इटियाथोक(गोंडा)
चोरी की घटना में शामिल पांच अभियुक्तों को पुलिस व एसओजी की टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है।अभियुक्तों के कब्जे से दो तमंचा,कारतूस,बाइक व सोने चांदी के जेवरात बरामद हुऐ।प्रभारी निरीक्षक विवेक त्रिवेदी ने बताया कि 27 फरवरी की रात भवनियापुर उपाध्याय चौराहे की ज्वैलरी शाप का चोरों ने ताला तोड़कर जेवर व नकदी की चोरी की थी।इसके अलावा 5 मई को रैगांव के अब्दुल रहमान के घर चोरों ने कमरे का ताला जेवर व नकदी चोरी कर लिया था।चोरी की एफआईआर पुलिस ने दर्ज कर छानबीन शुरू की थी।मंगलवार की तड़के एसओजी व थाने की पुलिस ने प्राइमरी विद्यालय बेलवा बहुता के पास इंदर निवासी सुल्तानपुर थाना विशेश्वरगंज बहराइच,रामनरेश निवासी दिनामगढ़ थाना इकौना जनपद श्रावस्ती,महेश कोरी निवासी लालनगर,ननके सोनकर निवासी कहला थाना खरगूपुर,सिद्धनाथ सोनकर निवासी धोबीपुरवा थाना खरगूपुर को संदिग्ध अवस्था में मुखबिर की सूचना पर चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया।चोरों के कब्जे से पुलिस ने तीन तमंचा,पचास हजार रूपये,एक बाइक सहित चोरी के सोने चांदी के जेवरात बरामद हुऐ।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।