
✍️✍️✍️✍️✍️अखंड भारत न्यूज़ जियाउद्दीन अंसारी
शहडोल,भाजपा समर्थक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा.पुरुषोत्तम नारायण श्रीवास्तव के निर्देश एवं मा.अखलाक अहमद सिद्दीकी राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा समर्थक मंच अल्पसंख्यक मोर्चा की अनुशंसा तथा मध्य प्रदेश अध्यक्ष भाजपा समर्थक मंच अल्पसंख्यक के प्रस्ताव पर मोहम्मद हमीद रज़ा पिता कुर्बान अली निवासी वार्ड नंबर 22 आलमगंज चीप हाउस धनपुरी जिला शहडोल को प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा भा.जा.पा. समर्थक मंच मध्य प्रदेश के पद पर नियुक्त किया है साथ ही संगठन के उच्च पदाधिकारियों ने निर्देशित किया कि संगठन को गति प्रदान करने के संबंध में कार्य प्रारंभ करना सुनिश्चित करें एवं मोहम्मद हमीद रज़ा के प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त होने पर DSP मुख्यालय शहडोल श्रीमान राघवेंद्र द्विवेदी जी ने बधाई देते हुए उज्वल भविष्य कि कामना कि तथा पिता कुर्बान अली व माता आमना बी ने बेटा हमीद को ढेरों बधाई व कामयाबी कि दुआ दी साथ हि परिवार,दोस्तों ने फूल-मालाएं पहनाकर एवं आमजन ने दी बधाई एवं प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त होने के बाद मोहम्मद हमीद रज़ा ने कहा है कि मैं संगठन के लिए पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ कार्य करूंगा और आम जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए सदा तत्पर रहूंगा, नशा अवैध कार्यों के विरुद्ध व जनता कि समस्याओं के लिए आवाज उठाकर शासन प्रशासन को अवगत कराकर संगठन व जनता के सहयोग में काम करूंगा।