A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेअलीगढ़उत्तर प्रदेश
Trending
बारिश के बाद शाहजमाल में अभी जमा है पानी
जिला संवाददाता

बारिश के बाद शाहजमाल में अभी जमा है पानी
बारिश के बाद शहर के शाहजमाल इलाके में अभी पानी जमा है । हालांकि शहर के अन्य अधिकांश इलाकों और निचले इलाकों से पानी निकल गया है । मगर एटा चुंगी इलाके में नाला चोक पड़ा हुआ है । शाहजमाल में पानी भरा हुआ है । हालांकि पहले से काफी उतरा हुआ है । मगर लोग यही कह रहे हैं कि अगर यही हालात रहे तो आने वाली बारिश में और समस्या होगी । इसके अलावा स्पोर्टस स्टेडियम में भी अभी पानी भरा हुआ है ।