A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

Lok Sabha Election: भदोही में पीएम मोदी का सपा व टीएमसी पर तंज, बोले, बुआ-बबुआ से सावधान रहने की जरूरत

Lok Sabha Election: नरेंद्र मोदी ने कहा- बबुआ, समाजवादी शहजादे से सवाल करना चाहता हूं कि बंगाल वाली बुआ इतनी करीबी हैं तो उनसे पूछे कि बंगाल से यूपी-बिहार वालों को बाहरी क्यों कहती हैं। यूपी-बिहार वालों को टीएमसी गाली क्यों देती है। ये वहीं लोग हैं। जिन्होंने भगवान राम को काल्पनिक बताया है। आज हमारे रामलला भव्य मंदिर में विराजमान हैं। काशी में विश्वनाथ कॉरिडोर बन गया और मां विंध्यवासिनी कॉरिडोर भी बनकर तैयार है।विंध्य और प्रयाग की सीमा से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने अपने चिरपरिचित सधे हुए अंदाज में भाषण की शुरूआत की। कहा कि विंध्यावासिनी मैया, सीता मइया, बाबा हरिहरनाथ आउर बाबा सेमराधनाथ के प्रणाम करत हई….। सीता नवमी के पावन दिन ऐ धरती पर आवे के मिलल इस सौभाग्य बा…। पीएम मोदी के इतना कहते ही पूरा पंडाल हर-हर महादेव और मोदी-मोदी के उद्घोष से गूंज उठा। पीएम मोदी ने कहा, मैं काशी वाला हूं और भदोही अपना ही घर है। मुझे पक्का विश्वास है कि आप वोट देकर भाजपा प्रत्याशी को दिल्ली भेजने वाले हैं। इतनी गर्मी में आपकी अद्भुत उर्जा देखकर मैं अभिभूत हूं। गर्मी में आपकी उपस्थिति बता रही है कि फिर एक बार मोदी सरकार…।

इसके बाद पीएम मोदी ने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि भदोही के लोग पूछ रहे हैं कि भदोही में टीएमसी कहां से आ गई। यूपी में कांग्रेस का वजूद पहले ही खत्म हो गया है। अब सपा भी मान चुकी है कि उसका यहां कुछ नहीं बचा। भदोही से सपा वाले मैदान छोड़कर भाग गए। इस चुनाव में सपा-कांग्रेस का जमानत बचाना मुश्किल हो गया है। उन्होंने टीएमसी पर जमकर निशाना साधते हुए उसे हिन्दूओं और यूपीवासियों का विरोधी बताया। कहा कि टीएमसी बंगाल में रामनवमी पर प्रतिबंध लगाती है। बंगाल में घुसपैठियों को संरक्षण दे रही है और राजनीति की मुख्य धारा को वोट जिहाद से जोड़ती है। हिन्दुओं और दलितों का उत्पीड़न करने वाली टीएमसी अब यूपी में प्रयोग करना शुरू की है।

उन्होंने कहा कि सपा सरकार में वन डिस्ट्रीक वन माफिया वाला फार्मूला चलता था और अब योगीजी की सरकार में यूपी में माफियाराज का खात्मा हो चुका है। सिमि के सरगना को संरक्षण देने वाली सपा एक फिर टीएमसी के साथ अपने मंसूबे पूरे करना चाहती है। सपा के बबुआ का पुरानी बुआ से साथ छूट गया और अब वे अपनी बंगाल वाली बुआ के साथ हाथ मिलाए हैं।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!