टोंक (मनोज सोनी)मंगलवार को टोंक के उनियारा मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विजय शँखानंद रेली हुई जिसमे पी एम नरेंद्र मोदी ने जनसभा को सम्बोधित किया।
भाजपा के जिला अध्यक्ष अजीत महेता ने प्रधामंत्री को 5 किलो की हनुमान गदा भेट की ।
पी एम ने स्थानीय लोक देवताओं की जय बोलकर राम राम सा के उधग्गोश के साथ भाषण की शुरवात की और कहा अभी तो लोग आ रहे हैं रेला का चला आ रहा है परन्तु मुझे दूसरी जगह भी जाना है इस लिए मे उन लोगो को प्रणाम करता हु लोगो मे उत्साह है ।
उन्होंने बताया की कर्नाटक मे एक दुकान वाले को बुरी तरह लहु लुहान कर कर दिया क्युकी वह् अपनी दुकान पर हनुमान चालीसा सुन रहा था।
क्यूकी कोंग्रस के राज मे हनुमान चालीसा भी पढ़ना गुनाह है कोंग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा की उन लोगो ने तो राम मंदिर का न्योता भी ठुकरा दिया ।
भजन लाल सरकार की तारीफ़ करते हुए बोला की अपराधी समझ ले अभी तो भजन लाल की गाड़ी चली ही है अभी तो टॉप गियर लगना बाकी है आप भाजपा को वोट दे वोट मोदी को जायगा।
आपको बता दे टोंक सावाई माधोपुर लोकसभा सीट पर जहा एक तरफ कोंग्रेस के वर्तमान विधायक हरीश मीणा प्रत्याशी है वही भाजपा प्रत्याशी सुकबीर सिँह जोनापुरिया मैदान मे है दोनो मे कांटे का मुकाबला है।
टोंक सवाई माधोपुर लोकसभा में 11 लाख पुरुष मतदाता हे 10 लाख महिला मतदाता 4 लाख मीणा मतदाता 3.5 लाख गुर्जर वोटर 3.5 लाख ही एस सी मतदाता है ।