
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा थाना इटवा के ग्राम पाली में गला रेतकर हुई हत्या की घटना की सूचना पर घटनास्थल का किया गया निरीक्षण ।
आज दिनांक 31-03-2024 को थाना इटवा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पाली में हुई गला रेत कर हत्या की सूचना पर प्राची सिंह पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया । थाना स्थानीय पुलिस व फारेंसिक टीम द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही पुर्ण कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है, इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक इटवा को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर, क्षेत्राधिकारी इटवा, प्रभारी निरीक्षक इटवा सहित थाना इटाव के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।