
रिपोर्टर दिलीप कुमरावत MobNo 9179977597
मनावर। जिला धार।। भारत वर्ष के लगभग दो हजार जैन मंदिरों का एक साथ एक ही दिन और एक ही समय पर शुद्धिकरण का आयोजन संपन्न हुआ |
आचार्य श्री नवरत्नसागरसूरिश्वरजी महाराज साहेब के शिष्य वर्तमान आचार्य श्री विश्वरत्नसागरजी महाराज साहेब की प्रेरणा से चौदह वर्षों से जिनालय शुद्धिकरण का पावन कार्य निरन्तर मनावर में भी गतिमान हैं | पर्यूषण पर्व के आने के पहले रविवार को शुद्धिकरण आयोजन तय रहता हैं |
नवरत्न परिवार के अध्यक्ष आकेश नवलखा ने बताया कि अति प्राचीन भगवान की प्रतिमाओं का शुद्धिकरण विशेष औषधीय जडी बूटियों से युक्त चूर्ण व समुद्रीय फैन आदि के विशेष लेपन आदि क्रियाओं के द्वारा विधी विधान के साथ संपन्न हुआ | मनावर श्वेताम्बर जैन समाज के श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ जैन मंदिर एवं श्री राजेन्द्रसूरिजी जैन दादावाडी पर यह कार्य दो टीमो के साथ पूरे जिनालय की हर भाग की सफाई की गई , आरती एवं पूजन भी किया गया | समाज के मिलींद फूलेरा, शेखर खटोड़, अमित नाहर , रितेश फूलेरा , सचिन भंडारी, मनीष चत्तर , संजय खटोड , राज खटोड , दिनेश काकरेचा, राहुल काकरेचा, अनमोल खटोड, अंकिता नाहर, मधु काकरेचा, कल्पना ललित खटोड, आशा ओरा आदि के द्वारा सेवा दी गई | नगर के जैन मंदिर के पूजारी निरंजन शर्मा व दादावाडी के पुजारी दिनेश राठोड का भी शुद्धिकरण में सहभागिता पर भेंट देकर अभिनंदन किया गया |