
राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर, जीत का परचम फहराया
रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता 9783029649
डीग – डीग जिले में बहज गांव के चकरसेनिया थोक निवासी लवली कुन्तल ने गत 24 से 31 अक्टूबर तक भटिंडा (पंजाब) में आयोजित हुई राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर फिर से अपनी जीत का परचम फहरा दिया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार लवली कुंतल का अपने बहज गांव पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा स्वागत एवं सम्मान किया गया है जबकि लवली कुंतल द्वारा लक्ष्य हासिल करने का श्रेय अपने दादाजी को दिया गया है।
गोरतलब है कि इससे पहले भी लवली कुंतल द्वारा आठ बार राष्ट्रीय और तीन बार राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर स्वर्ण और रजत पदक अपने नाम कर चुकीं है।