A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेकिशनगंजबिहार

ग्रामीणों ने कनीय अभियंता की मनमानी से जिलापदाधिकारी को लिखा शिकायत

प्रतिनिधि एवं ग्रामीणों का कॉल ब्लैकलिस्ट मे रखते है JE साहब

गलगलियापुल के ग्रामीणों ने विधुत कनीय अभियंता के मनमानी के खिलाफ किशनगंज जिला पदाधिकारी को दिया शिकायत पत्र|

किशनगंज: पोठिया प्रखंड मे विद्युत आपूर्ति लगातार बाधित होने एवं कनीय अभियंता (JE) के मनमानी से परेशान होकर पोठिया थाना अंतर्गत बुढ़नई पंचायत के वार्ड संख्या 04 के दर्जनों ग्रामीणों ने विधुत कनीय अभियन्ता के खिलाफ मंगलवार को किशनगंज जिलापदाधिकारी के समक्ष पहुंच कर लिखित शिकायत सौंपा। भीषण गर्मी में विद्युत आपूर्ति बाधित हो रही है जिससे किसानों सहित आम जनमानस को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बुढ़नई पंचायत के गलगलियापुल गांव के दर्जनों ग्रामीण व किसान किशनगंज जिलापदाधिकारी कार्यालय पहुंचकर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा गलगलियापुल गांव में सोहागी फीडर से अक्सर लाइट नहीं मिल रही है परंतु दूसरे गांव मे लाइट की आपूर्ति बेहतर ढंग से होती है। इसको लेकर गाँव के प्रतिनिधि एवं ग्रामीण विधुत सम्बंधित कोई भी जानकारी के लिए विधुत अभियंता को फ़ोन करते है तो विधुत अभियंता किसी का फ़ोन नहीं उठाते अगर गलती से हमारा फ़ोन उठा ले तो. हमसे बात करने के तुरंत बाद हम ग्रामीणों का कॉल ब्लैकलिस्ट मे डाल देते है कनीय अभियंता के मनमानी से हम ग्रामीण गण काफी परेशान है. गलगलियापुल के ग्रामीणों ने कहा अगर हमारे गाँव मे विधुत तार के वजह से कोई आग लग जाती है तो हमलोग कहीं शिकायत नहीं कर पाएंगे. अगर थोड़ी बहुत हवा के कारण से तार या पोल ख़राब हो जाने पर मनमानी तरीके से एक सप्ताह या 15 दिन बाद लापरवाही पूर्वक से मरम्मती कर चले जाते है जो कुछ दिन बाद ही हमें फिर से परेशानी का सामना करना पड़ता है| गलगलियापुल गाँव के ग्रामीणों ने जिलापदाधिकारी से विधुत कनीय अभियंता के विरुद्ध उचित कार्रवाई करने की मांग की है|

इस मौक़े पर बुढ़नई पंचायत सरपंच निखत अशरफी, बुढ़नई पंचायत समिति शहनाज़ बेगम, उमर अली, सईदुल हक़, इसराइल आलम, इशाक, नासिर, नुरुल, मोहम्मद हारून, नसीम अख्तर, सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!