
रुद्रपुर। गत सायं परिवार के साथ हरिद्वार से शाहजहांपुर जा रहे व्यक्ति की यहां रूद्रपुर पहुंचने पर अचानक तबीयत बिगड़ गई परिजन उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अचानक हुई इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जानकारी के अनुसार मूल रूप से ग्राम पटरा शाहजहांपुर निवासी 45 वर्षीय शिवराम पुत्र छोटेलाल हरिद्वार में नौकरी करते थे। जहां उनका स्वास्थ्य खराब होने के कारण परिजन उन्हें हरिद्वार से घर शाहजहांपुर ले जा रहे थे। बताया जाता है कि जब शिवराम रूद्रपुर पहुंचे तो उनका स्वास्थ्य तेजी से बिगड़ गया। जिस पर परिजन उन्हें तत्काल उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना मिलने पर बाजार चौकी के उप निरीक्षक अमित ने चिकित्सालय पहुंचकर शव अपने कब्जे में लेकर परिजनों से आवश्यक जानकारी ली और शव का पंचनामा भर आज शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। आशंका व्यक्त की जा रही है कि शिवराम की बीमारी के चलते हार्ट अटैक से मौत हुई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।