शिलान्यास के तीन माह बाद भी पूरा नहीं हो सका सत्बोलिया सड़क निर्माण, लोगों में आक्रोश

शिलान्यास के तीन माह बाद भी पूरा नहीं हो सका सत्बोलिया सड़क निर्माण, लोगों में आक्रोश
किशनगंज। पोठिया प्रखंड अंतर्गत भोटाथाना पंचायत के सत्बोलिया रोड तालबाड़ी चौक से भोटाथाना गांव तक जाने वाली सड़क शिलान्यास के करीब तीन माह बीत जाने के बाद भी जर्जर है।
सड़क पर तत्काल आवाजाही के लिए दुरुस्त नहीं किया गया तो सारे ग्रामीण किशनगंज-ठाकुरगंज मुख्य सड़क करेंगे जाम
किशनगंज। पोठिया प्रखंड अंतर्गत भोटाथाना पंचायत सत्बोलिता सड़क तालबाड़ी चौक से सत्बोलिया गांव तक जाने वाली सड़क शिलान्यास के करीब तीन माह बीत जाने के बाद भी जर्जर है। सड़क का शिलान्यास तो काफी तामझाम के साथ किया गया, लेकिन उसके बाद इस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। नतीजा, तीन माह होने को आए, लेकिन सड़क का लाभ क्षेत्र के लोगों को नहीं मिल पाया। अभी भी लोग जर्जर सड़क से आवागमन करने को विवश हैं। अब चुनाव की डुगडुगी बजते ही यह सड़क एक प्रमुख चुनावी मुद्दा ख़त्म होने का नजारा दिख रहा है। सत्बोलिया के लोगों में आक्रोश।
स्थानीय ग्रामीण जावेद अशरफी, जहूर अहमद, शकील अहमद, मोहम्मद जफ़र, मुमताज़ आलम, मोहम्मद जियाउल, आदि लोग कहते हैं कि बस जनता का मुंह बंद करने के लिए शिलान्यास का दिखावा किया गया। अगर सड़क निर्माण की सच में नीयत होती तो अब तक सड़क बन चुकी रहती। लेकिन, हालत यह है कि सांसद महोदय ने चुनाव से पहले शिलान्यास स्थापना करके जर्ज़र सड़क छोड़ दी जिससे आवागमन और मुश्किल हो गया है। आए दिन राहगीर चोटिल हो रहे हैं ग्रामीण कई बार दुर्घटना का शिकार हो चुके है जर्ज़र सड़क के कारण विद्यार्थी विद्यालय नहीं जा रहे है हजारों की तादाद की संख्या वाले सत्बोलिया गाँव के ग्रामीण बीमार पड़ने से अस्पताल जाने के क्रम मे कई मुसीबतों का सामना करते है। ग्रामीणों ने कहा के शिलान्यास का शिलापट भी अब टूटकर गिरने के कगार पर है। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से निर्माण होने वाली यह सड़क स्थानीय स्तर पर काफी महत्वपूर्ण है। यह सड़क सत्बोलिया को ठाकुरगंज-किशनगंज मुख्य सड़क से भी जोड़ती है। उक्त सड़क पर साधारण बारिश में भी जलजमाव की स्थिति बन जाती है। उक्त सड़क का शिलान्यास किशनगंज सांसद डॉक्टर मोहम्मद जावेद आज़ाद ने 06 मार्च 2024 को किया। शिलान्यास के समय कांग्रेस विधायक इजहारुल हुसैन,समेत कई कांग्रेस नेता एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे। शिलान्यास के बाद सड़क निर्माण शुरू तो हुआ, लेकिन पूरा नहीं हुआ। ग्रामीणों ने कहा सड़क पर तत्काल आवाजाही के लिए दुरुस्त नहीं किया गया तो सारे ग्रामीण मिलकर किशनगंज-ठाकुरगंज मुख्य सड़क करेंगे जाम
निर्माण होने वाली सड़क की लंबाई .07 किलोमीटर है। लोगों में स्थानीय जनप्रतिनिधि के प्रति आक्रोश है। लोगों का कहना है कि स्थानीय लोग वर्षों से इस सड़क के बनने का इंतजार कर रहे हैं। शिलान्यास के बाद लोगों की उम्मीद जगी की जल्द ही सड़क बनकर तैयार हो जाएगी और लोगों को आवागमन की सुविधा प्राप्त होगी। लेकिन, लोगों की यह उम्मीद वक्त के साथ धूमिल पड़ गई।