A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमध्यप्रदेश

कटनी-पत्रकारों के आंदोलन को मिली बड़ी कामयाबी, पत्रकारों से अभद्रता करने वाले डीएसपी एवं महिला थाना प्रभारी हटाये गए, CM के संज्ञान आते ही मुख्यमंत्री ने डीएसपी और थाना प्रभारी पर की कार्रवाई…

पत्रकारों के आंदोलन के बाद मुख्यमंत्री ने Dsp प्रभात शुक्ला और महिला थाना प्रभारी को DIG ऑफिस अटेच किया।

कटनी। विगत 31 मई को सीएसपी ख्याति मिश्रा के परिवार पर जिस तरह से पुलिस ने बर्बरता पूर्ण कार्यवाही को अंजाम दिया उस दौरान घटना की जानकारी लगते ही खबर कव्हर करने थाने पहुंचे पत्रकारों के साथ पुलिस का रवैया बेहद शर्मनाक रहा। पुलिस अधिकारियों ने न केवल पत्रकारों के साथ धक्का मुक्की की बल्कि उन्हें केश दर्ज कर जेल में बंद कर देने की धमकी तक दे डाली। पुलिस द्वारा अमानवीय व्यवहार पत्रकारों के साथ किए जाने के कारण पत्रकार भी आक्रोशित हो गए और थाने में ही पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। घटना को 9 दिन बीत जाने के बाद भी आज तक पत्रकारों से अभद्र व्यवहार करने वाले दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कोई एक्शन न लिए जाने के कारण पत्रकार जगत एवं शहर के संभ्रांत नागरिकों में खासा आक्रोश है। आज इसी बात को लेकर शहर के हृदय स्थल सुभाष चौक में जिले भर के पत्रकारों ने पुलिस विभाग के रवैए को लेकर सांकेतिक धरने की शुरुआत की है।

धरने में बैठे पत्रकारों ने एक जुटता का परिचय देते हुए साफ तौर पर कहा कि दोषी डीएसपी प्रभात शुक्ला सहित थाना प्रभारियों एवं पुलिस कर्मियों के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्यवाही से कम किसी भी सूरत में समझौता नहीं किया जाएगा।

 

Related Articles

https://x.com/DrMohanYadav51/status/1932062142003327010?t=JlSOGTSYt6MPNzbZvPHO7Q&s=08

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!