राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पटौदी में खंड स्तरीय हिंदी पखवाड़ा प्रतियोगिता हुई संपन्न
अखंड भारत समाचार संवाददाता करण सिंह लखेरा गुरुग्राम हरियाणा आज दिनांक 08.09.2025 को राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पटौदी (0736) में हिन्दी पखवाड़ा एवं जनसंख्या शिक्षा कार्यक्रम सम्बन्धी ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री महेश कुमार के मार्गदर्शन एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की देख रेख में किया गया। जिसमें लगभग 350 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। ब्लॉक स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी 11.09.2025 को जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। इस अवसर पर BRP, ABRC राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के सभी स्टाफ सदस्य व ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक/प्रधानाचार्य उपस्थित रहे। प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन में अंग्रेज़ी प्रवक्ता श्री सुदीप कुमार, ललित कला प्रवक्ता श्री राजकुमार, हिन्दी प्रवक्ता विजयेन्दर सिंह, प्रवक्ता भौतिकी राकेश कुमार, प्रवक्ता संस्कृत श्री गुलशन कुमार, प्रवक्ता गणित श्रीमती नीरू, प्रवक्ता वाणिज्य श्रीमती राजकुमारी, मास्टर सुरेंद्र, डॉ अनिल,, सतीश,देवेंद्र,व अन्य सदस्यों की विशेष भूमिका रही।