
गंगसर जैतो 2/7/2025 पत्रकार -कमल कुमार तंवर) गंगसर जेतौ में पत्रकार हुक्म चन्द जो कि अपना यु टीयुब चेनल चलाते हैं के ऊपर हुए पर्चे के रोष के तहत आज डिजिटल मीडिया क्लब के द्वारा शहर में रोष प्रदर्शन किया गया इस अवसर पर अलग अलग किसान यूनियनो ओर बड़ी संख्या में पत्रकार रोष प्रदर्शन में शामिल हुए यह रोष मार्च शहर के नेहरू पार्क से चल कर शहर के मुख्य बाजारो से होकर शहर के बिल्कुल बिचो बीच चौंक नंबर दो में हल्का विधायक का पुतला जलाया गया ओर प्रशासन और सरकार से पत्रकार हुक्म चन्द पर हुए पर्चे को रद्द करने कि मांग रखी इस रोष मार्च में काफ़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया