
रिपोर्टर दीपक शर्मा बामनवास
मसूरी/देहरादून 9 जुलाई
तेज बारिश के चलते गिरा एक भारी पेड़,कार और स्कूटी हुई क्षतिग्रस्त, बड़ा हादसा टला
मसूरी स्थित टिहरी बस स्टैंड के पास आज सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। एक भारी भरकम बांज का पेड़ अचानक टूटकर मुख्य सड़क पर गिर गया। पेड़ गिरने से एक कार और स्कूटी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं। लेकिन उस वक्त गाड़ियों में और आसपास कोई नहीं था जिससे किसी को चोट नहीं आई। व्यस्ततम मार्ग होने की वजह से वहां से लोगों की आवाजाही बनी रहती है साथ ही स्कूल समय होने से बच्चे भी गुजर रहे होते है लेकिन पेड़ गिरने से कुछ ही मिनिट पहले वे निकल चुके थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अगर पेड़ कुछ और दूरी पर गिर जाता तो पास की दुकानें जहां खरीददारों की भीड़ थी जिससे एक बहुत बड़ी दुर्घटना जान माल की हानी के साथ घट सकती थी । जानकारी मिलते ही बड़ी तत्परता दिखाते हुए पुलिस, फायर ब्रिगेड और वन विभाग की टीमें संबंधित उपकरणों सहित मौके पर पहुंची। उपकरणों की मदद से पेड़ को काटकर हटाया गया और कुछ ही समय में अवरुद्ध सड़क मार्ग को फिर से चालू किया गया।