A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशउत्तराखंडकानपुरकौशाम्बीचित्रकूटछत्तीसगढ़प्रताप गढ़प्रयागराजफतेहपुरलखनऊ

युवक महिला का कहीं से पा गया मोबाइल नंबर फिर करने लगा हरकत

संवाददाता – प्रभाकर मिश्र कौशाम्बी

कौशाम्बी । सराय अकिल थाना क्षेत्र के एक गांव की एक महिला ने थाना सराय अकिल को लिखित तहरीर देकर बताया कि गांव का ही रहने वाला राम मिलन पुत्र फूलचन्द्र रैदास कही से मोबाइल नम्बर पा गया। काल और मैसेज करके परेशान करने लगा इतना करने के बाद विपक्षी कही से मेरी फोटो पा गया और अपने साथ मेरी फोटो लगाकर मुझे ब्लैक मेल करने लगा और कहा अगर अपने पति या किसी अन्य सदस्य से बताई तो तुम्हारी फोटो वायरल कर दूंगा और पैसा की मांग करने लगा। जब पैसा देने से मना किया तो झगडा करने लगा और मेरी फोटो इंस्ट्राग्राम पर वायरल कर दिया जिससे पीड़िता काफी परेशान है। पीड़िता की लिखित तहरीर पाकर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

Back to top button
error: Content is protected !!