
गाजीपुर – जमानियां
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जमानियाँ तहसील इकाई की एक आवश्यक बैठक दिनांक 11 अप्रैल 2024 दिन गुरुवार 11 बजे जमानिया तहसील इकाई कार्यालय मे जमानियाँ तहसील अध्यक्ष की अध्यक्षता मे की गई।
इस बैठक मे निम्न बिन्दुओं पर खास चर्चा की गई और परिचय पत्र को वितरित किया गया।
ग्रामीण पत्रकार एसोशिएशन जमानियां गाजीपुर को मजबूत बनाने और पत्रकारों की समस्याओं को लेकर चर्चा जोरों पर किया गया ,
जिसमें दिन प्रतिदिन पत्रकार बंधुओं की मानसम्मान व मर्यादा पर विशेष चर्चा रही।
ग्रामीण पत्रकार एसोशिएशन जमानियाँ तहसील इकाई को और मजबूत बनाने के लिए तहसील अध्यक्ष माननीय सभी पदाधिकारी व सदस्य मिल-जूल कर अगर एक -एक सदस्य को भी जोड़ दे तो ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जमानियाँ तहसील की पंचम पूरे मंण्डल में लहराते हुए दिखाई देगा।
इसके साथ ही वर्ष 2024-25 के सदस्यों का आईडी कार्ड को वितरण किया गया ।
इस मौके पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारी जमानियां तहसील अध्यक्ष – संतोष शर्मा, उपाध्यक्ष – अजय यादव, महामंत्री- लियाकत अली, कोषाध्यक्ष -विकास सिंह, मिडिया प्रभारी -संदीप गुप्ता के साथ सदस्य, ऋषिकेश यादव खास तोर पर मौजूद रहे।