A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशकौशाम्बी

कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को नौहाई मोड़ के पास से चोरी के एक मामले फरार चल रहे अभियुक्त पिता पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है

चोरी के मामले में पिता पुत्र गिरफ्तार

संवाददाता प्रभाकर मिश्र/अखंड भारत न्यूज़

कौशाम्बी।कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को नौहाई मोड़ के पास से चोरी के एक मामले फरार चल रहे अभियुक्त पिता पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
गिरफ्तार चोरों ने अपना नाम सूरज शुक्ला पुत्र सुग्गीलाल उर्फ ओम प्रकाश शुक्ला निवासी अशदा थाना पश्चिम शरीरा बताया है पकड़े गए चोरों के पास से पुलिस ने चोरी किया हुआ माल भी बरामद किया है। 8 अप्रैल को कौशाम्बी थाना क्षेत्र के बेरौंचा गांव में एक होमगार्ड के घर पर 12 लाख की चोरी की घटना को अंजाम देकर कर सनसनी फैला दिया था।पीड़िता ने सूरज शुक्ला के खिलाफ नामजद ताहिर दिया था तब से पुलिस सूरज का पता लग रही थी शुक्रवार को नौहाई मोड के पास पाली गांव से दोनों अभियुक्तो पिता पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार दोनों अभियुक्त शातिर चोर बताए जा रहे हैं पुलिस कड़ाई से पूछताछ करती तो कई चोरियों का और खुलासा हो सकता था।

Related Articles
Back to top button
error: Content is protected !!