
अलीगढ़ न्यूज़
पत्रकार हितों की रक्षा को प्रशासन प्रतिबद्ध -जिलाधिकारी
जिला स्तरीय स्थायी समिति की बैठक में उठी पुलिस रवैये से लेकर मीडिया ब्लॉक तक की समस्याएं
अलीगढ़ 06 अगस्त 2025 पत्रकारों की स्वतंत्रता, गरिमा और कार्य की सुगमता सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन हर संभव कदम उठाएगा। यह भरोसा जिलाधिकारी संजीव रंजन ने बुधवार को जिला स्तरीय स्थायी समिति की बैठक में दिया। कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में पुलिस रवैये में मित्रवत सुधार से लेकर वीवीआईपी कार्यक्रमों में मीडिया ब्लॉक की सुरक्षा तक कई मुद्दों पर खुलकर चर्चा हुई।
बैठक में एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट, पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वितीय कमलेश कुमार, सहायक निदेशक सूचना एवं समिति के संयोजक संदीप कुमार सहित सदस्य दूरदर्शन संवाददाता नीरज शर्मा, एएनआई संवाददाता देवेंद्र वार्ष्णेय, प्रतीक वार्ष्णेय एवं ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन अध्यक्ष अनिल गोविल मौजूद रहे।
एडी इंफॉर्मेशन संदीप कुमार ने बताया कि कई वर्षों से यह बैठक आयोजित नहीं हो पाई थी, जिसे अब नियमित रूप से कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब तक समाचार संकलन में अवरोध या उत्पीड़न की कोई लिखित शिकायत समिति को प्राप्त नहीं हुई है। अध्यक्ष ग्रामीण पत्रकार एसोशिएशन अनिल गोविल द्वारा उठाए गए बिन्दु पर सहायक निदेशक सूचना ने बताया कि मान्यता प्राप्त पत्रकारों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने का प्राविधान शासन द्वारा किया गया है।
बैठक में दूरदर्शन संवाददाता नीरज शर्मा एवं अनिल गोविल ने कवरेज के दौरान पुलिस व्यवहार को शिष्टतापूर्ण बनाए जाने का सुझाव दिया व वीवीआईपी कार्यक्रमों में पार्किंग, प्रवेश द्वार संबंधी जानकारी समय रहते जिला सूचना अधिकारी को देने की बात रखी। एएनआई संवाददाता देवेंद्र वार्ष्णेय ने हाल ही में हुई जनसभा में मीडिया ब्लॉक की आरक्षित कुर्सियों पर अन्य लोगों द्वारा कब्जा किए जाने की बात रखी, जिस पर जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि भविष्य में पत्रकारों के लिए आरक्षित स्थान व सुविधाएं सख्ती से सुनिश्चित की जाएंगी। जिलाधिकारी ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होते हैं और प्रशासन उनके अधिकारों एवं हितों की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहेगा