अगस्त महीने में बलिया वर्षा और बाढ़ दोनों से जूझ रहा हैं l जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो में कई जगह प्रशाशन चुस्त हैं तो कई जगह लापरवाह भी हैं l ऐसा ही मामला जिले के बैरिया तहसील क्षेत्र मुरारपटी (लालगंज) का हैं जहाँ बच्चों का बाढ़ के पानी में जुगाड़ का नाव बनाकर आना-जाना लगा हुआ हैं l मुरारपटी हृदयपुर बीएसटी बंधे के पास गंगा नदी का पानी अपने चरमोत्कर्ष पर है। इससे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल है। अधिकारियों के दौरे के बावजूद एक चिंताजनक स्थिति सामने आई है।
यहां नन्हे-नन्हे बच्चे जुगाड़ की नाव बनाकर लोगों को नदी के इस पार से उस पार ले जा रहे हैं। यह स्थिति अत्यंत खतरनाक है, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है।
बुधवार को कई अधिकारियों ने क्षेत्र का दौरा किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि अधिकारियों ने इस खतरनाक गतिविधि को रोकने का कोई प्रयास नहीं किया। नदी में पानी का स्तर बढ़ने से स्थिति और भी जोखिमपूर्ण हो गई है।
यदि कोई दुर्घटना होती है तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी, यह एक गंभीर सवाल है। प्रशासन की इस लापरवाही पर स्थानीय लोगों में आक्रोश है। नाबालिग बच्चों द्वारा नाव संचालन और उसमें यात्रियों को
बिठाना नियमों के विपरीत है।
अधिकारियों से मांग की जा रही है कि वे तत्काल इस मामले में हस्तक्षेप करें और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। साथ ही नदी पार करने के लिए उचित और सुरक्षित व्यवस्था की जाए।