
ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाईक सवार गंभीर, रेफर
सरीला हमीरपुर।जरिया थाना क्षेत्र के खेड़ा शिलाजीत व धगवां गाँव के बीच तेज रफ्तार मटर से भरा ट्रैक्टर ट्राली ई रिक्शा को बचाने के चक्कर मे बाइक से टकराकर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें बाइक सवार पूर्व सैनिक गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल को एम्बुलेंस से सीएचसी में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर उरई रैफर किया गया है।
क्षेत्र के धगवां गाँव निवासी पूर्व सैनिक खेमचंद्र यादव (47) पुत्र हीरालाल मंगलवार सुबह सरीला पावर हाउस से ड्यूटी करके अपने घर जा रहे थे। बेंदां गाँव निवासी ट्रैक्टर चालक रमेश पुत्र जवाहर अपने ट्रैक्टर ट्राली में मटर भरकर राठ मंडी ले जा रहा था। तभी खेड़ा शिलाजीत व धगवां गाँव के बीच अचानक सामने से ई रिक्शा आ गया। ई रिक्शा को बचाने के चक्कर मे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर बाइक से टकराकर पलट गया। जिसमें बाइक सवार खेमचंद्र गम्भीर रूप से घायल हो गया। बाइक सवार हेलमेट भी लगाए था। जोरदार टक्कर से हेलमेट के टुकड़े टुकड़े हो गए हैं। सूचना पर पहुँची एम्बुलेंस से घायल को सीएचसी में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज उरई रैफर किया गया है।